लोगों द्वारा पूँछे जाने वाले सामान्य प्रश्न
1. इसकी क्या जरुरत है ?
उत्तर - जीवन के भाग-दौड़ में हम अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देना भूल जाते है, ऐसे में समय के साथ-साथ कई गंभीर बीमारियाँ हमारे शरीर में पनपने लगती हैं | उनका समय पर इलाज ना करने पर वो जानलेवा बन सकती है और शारीरिक के साथसाथ आर्थिक रूप से भी आपको कमजोर कर सकती हैं | यह प्लान आपको ऐसी जानलेवा बीमारियों से बचाएगा |
2. इसका रेट बहुत ज्यादा है ?
उत्तर - इन सभी जांचो का वास्तविक मूल्य, आपसे लिए जा रहे मूल्य से बहुत ज्यादा है लेकिन लोगों की जरुरत को ध्यान में रखते हुए हमारी कम्पनी ने इसका मूल्य कम रखने की कोशिश की है |
3. टेस्ट करने से क्या फायदा ? कुछ निकल गया तो |
उत्तर - इस प्लान का उद्देश्य ही यही है कि यदि कोई बीमारी शरीर मे बिना संकेत के पनप रही है तो उसको खोज कर सही समय पर उसका समाधान किया जा सके | यदि कोई बीमारी निकल आती है तो हमारे एक्सपर्ट डॉक्टर आपकी दिनचर्या और खानपान में सुधार करके आपकी समस्या का समाधान करने की कोशिश करेंगे | यदि बहुत आवश्यक हुआ तो ही आपको दवा या सर्जरी की सलाह दी जायेगी |
4. कितना समय लगेगा ?
उत्तर - इसमे एक दिन का पूरा समय जांचो में लगेगा और सारी जांचो की रिपोर्ट आने पर एक दिन आपको रिपोर्ट की डिटेल्स को समझाने के लिए बुलाया जायेगा |
5. रिपोर्ट कब तक मिलेगी ?
उत्तर - सारी रिपोर्ट आने में एक हफ्ते का समय लग सकता है | रिपोर्ट आपके ई-मेल पर भी भेजी जा सकती है लेकिन रिपोर्ट की डिटेल्स को समझाने के लिए आपको बुलाया जायेगा |